Monday 6 November 2017

Famous Actress Preity Zinta Got Notice From Madhya Pradesh Consumer Forum (मशहूर फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा खिलाफ कंज्यूमर फोरम ने नोटिस जारी की)

consumer forum online
मध्य प्रदेश, जबलपुर (Madhya Pradesh, Jabalpur)। कंज्यूमर फोरम (consumer forum)ने रूपमन्त्र क्रीम (roopmantra cream) को लेकर मशहूर फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Preity Zintra) खिलाफ नोटिस जारी की है और उनसे जवाब भी मांग है | साथ ही साथ मेसर्स एसवीएस बायोटेक सिरमोर हिमाचल प्रदेश और मेसर्स इंडो हर्बल प्रोडक्ट रानीपुर को भी नोटिस जारी किया और उनसे भी जवाब  मांगा गया है| 

कंज्यूमर फोरम (Consumer Forum) के चेयरमैन योमेश अग्रवाल व सदस्य अर्चना शुक्ला की युगलपीठ के समक्ष सम्पूर्ण मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान आवेदक मध्य प्रदेश जबलपुर निवासी पीडी बाखले की तरफ से भी पक्ष रखा गया। जिसमे दलील दी गई कि बॉलीवुड की मशहूर हीरोइन प्रीति जिंटा (Preity Zintra) ने आयुर्वेदिक क्रीम रूपमंत्रा (Roopmantra) के विज्ञापन का काफी  प्रचार किया है जोकि चर्मरोग, चेहरे की झुर्रियों और कालापन दूर करने का दावा करना है लेकिन ये सभी दावे क्रीम का उपयोग करने के बाद खोखले साबित हुए है|

उपभोक्ता (consumer) द्वारा प्रचार को देखने के बाद क्रीम को खरीदने और उसका उपयोग करना शुरू किया | उपभोक्ताओं के मुताबिक क्रीम से लाभ होने के बजाये चेहरे पर फुंसियों और दाने की शिकायत होने लगी | क्रीम के डिब्बे पर 12 जड़ी-बूटियां मिश्रित होने कि बात भी कही गयी है जबकि उस क्रीम में जड़ी बूटियों कि मात्रा सिर्फ 15 प्रतिशत और शेष 85 प्रतिशत अन्य तत्व भी मिलाये गए है | जिसमे मछली और कुक्कुट से प्राप्त एसिड का इस्तेमाल भी हुआ है |  जोकि काफी हद तक सही भी सिद्ध हुआ है | जिससे साफ़ पता चलता है कि रूपमात्र (Roopmantra) आयुर्वेदिक क्रीम नहीं है | यह खबर मध्य प्रदेश, जबलपुर (Madhya Pradesh, Jabalpur) से है |

Content source: jagran.com

अगर आपभी मध्य प्रदेश, जबलपुर (Madhya Pradesh, Jabalpur) से और आपकी भी कोई शिकायत है तो आप भी अपनी शिकायत ऑनलाइन उपभोक्ता मंच (online consumer forum) के जरिये मध्य प्रदेश, जबलपुर उपभोक्ता फोरम (Madhya Pradesh, Jabalpur Consumer Forum) में क्र सकते है |

consumer complaint online


दिए गए विडियो को देखे और जाने कैसे वोक्सय कांसुमेर ऑनलाइन फोरम (Voxya Online Consumer Forum) में शिकायत ( File Consumer Complaint ) दर्ज करे |

No comments:

Post a Comment